मुरादाबाद : मुस्लिम महिला को सीएम योगी का समर्थन करना पड़ा भारी, पति ने दिया तलाक

मुरादाबाद : मुस्लिम महिला को सीएम योगी का समर्थन करना पड़ा भारी, पति ने दिया तलाक

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन करना मुस्लिम महिला को महंगा पड़ गया। पहले ननद और ननदोई ने उसका उत्पीड़न किया। फिर पति ने अधिवक्ता के माध्यम से उसे तलाक का नोटिस भेज दिया।

पीड़िता ने ट्विटर पर शिकायत की तो दिल्ली के हिंदू संगठन के अध्यक्ष ने मुरादाबाद के पुलिस अधिकारियों से बात की। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र की शना इरम ने बताया कि उनकी शादी सात दिसंबर 2019 को कटघर के पीरजादा निवासी मो. नदीम से हुई थी। नदीम लाजपत नगर स्थित गैस एजेंसी पर मैनेजर हैं। वह शुरू से भाजपाई हैं।

पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ननद और ननदोई ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। योगी जी का समर्थन करने की सजा के तौर पर उसे खाना नहीं दिया जाता था।

पति कहता था कि बहन-बहनोई हमारे घर का खर्च उठाते हैं, इसलिए इनकी बात करने पर तलाक का नोटिस भेज दिया। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

दहेज नहीं मिलने पर दे दिया तलाक

मुरादाबाद। दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने 17 साल बाद महिला को तलाक दे दिया। इसके बाद महिला अपने तीनों बच्चों को लेकर किराए के मकान में रहने लगी।

वह लोगों के घरों में चौका बर्तन करके अपनी व अपने तीनों बच्चों की गुजर-बसर करती है। आरोप है कि पति उसके किराए के मकान पर भी पहुंच जाता है और उसे धमकी देता है। एसएसपी ने मझोला पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला चक्कर की मिलक निवासी शबा ने बताया कि उसका निकाह 17 साल पूर्व मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी सलीम के साथ हुआ था। उसकी 16 साल की एक बेटी और दो बेटे हैं।

शादी के बाद से सलीम और उसका छोटा भाई तस्लीम दहेज के लिए परेशान करने लगे। कारोबार शुरू करने के लिए पति और देवर मायके से एक लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे। इसके लिए आरोपी आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे।

समय के साथ सबकुछ ठीक होने की उम्मीद में वह उत्पीड़न सहन करती रही। मगर उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। इतना नहीं पति शराब पीने लगा। उसने शबा को खर्च के लिए पैसे देने भी बंद कर दिए।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह लोगों के घरों में चौका बर्तन करके किसी तरह गुजर-बसर कर रही है। इससे जो पैसे उसे मिलते उनका बड़ा हिस्सा पति छीन लेता था। पीड़िता के अनुसार नौ जुलाई को पति शराब पीकर घर आया।

उसने विरोध किया तो सलीम ने बच्चों के साथ उसकी भी पिटाई कर दी। इस दौरान बच्चों के सामने ही तीन बार तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता तभी से अपने तीनों बच्चों के साथ किराये के मकान में रह रही है।

यह भी पढ़ें :  कानपुर: बचाव के लिए लोग चिल्लाते रहे, छात्र ने ट्रेन के आगे आकर दी जान

Share this story