मुरादाबाद : डेंगू-मलेरिया को हल्के में न लें, ये हैं लक्षण और बचाव के उपाय

मुरादाबाद : डेंगू-मलेरिया को हल्के में न लें, ये हैं लक्षण और बचाव के उपाय

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मुरादाबाद। मानसून सीजन में डेंगू, मलेरिया बुखार व अन्य संक्रामक बीमारियों का प्रकोप तेजी से फैलता है। इसलिए डेंगू-मलेरिया को हल्के में न लें। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें, जिससे इस पानी में मच्छरों का लार्वा न पनपने पाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है।

वर्षा ऋतु काल चल रहा है, इसमें विभिन्न प्रकार के संचारी रोग फैलने कि आंशका बनी रहती है। जिसमें डेंगू रोग मुख्य है। डेंगू रोग एडिज एजिप्टाई नामक मच्छर द्वारा फैलता है। इसके लार्वा साफ पानी में पनपते हैं। इसलिए अपने आसपास, घरों की छत आदि पर पानी न जमा होने दें।

जिला मलेरिया अधिकारी पीएन यादव ने बताया कि डेंगू और मलेरिया बुखार से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। जब भी इसके लक्षण दिखें तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में पहुंचकर इलाज कराएं। बताए गए सावधानी को बरतें।

यह है डेंगू रोग के लक्षण

  • अचानक तेज सिर दर्द व बुखार का होना।
  • मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना।
  • जी मिचलाना एवं उल्टी होना।
  • गम्भीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना अथवा त्वचा पर चकत्ते उभरना।

डेंगू रोग से बचाव के उपाय

  • डेंगू रोग की जांच एवं उपचार निकट के सरकारी अस्पताल में शीघ्र एवं निशुल्क करायें।
  • डेंगू फैलाने वाला मच्छर (एडिज एजिप्टाई) रुके हुए साफ पानी में पनपता है। कही आपके घर में या आस-पास तो पानी जमा नहीं है, जैसे कि डेजर्ट कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों व पशुओं के पीने के पानी का बर्तन, फिज की ट्रे, फूलदान, नारियल का खोल टूटे हुए बर्तन, पुराने टायर, प्लास्टिक डिस्पोजल बर्तन गिलास, इत्यादि ।
  •  पानी के भरे हुए बर्तनों व टंकियों आदि को ढक कर रखें।
  • प्रत्येक सप्ताह कूलर को खाली करके सुखा कर ही उपयोग में लाये।
  • डेंगू मच्छर दिन के समय काटता है। ऐसे कपड़े पहने जो शरीर को पूरी
  • मच्छर रोधी कीम, क्वाईल रिपेलेन्ट आदि का यथासम्भव उपयोग करें।
  •  सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।
  • डेंगू के उपचार के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं है। बुखार उतारने के लिए पैरासिटामोल ले सकते है। अन्य किसी दवा का प्रयोग न करें। डॉक्टर की सलाह लें
  • डेंगू के हर रोगी को प्लेटसलेट्स की आवश्यकता नही पड़ती है। प्लेटलेट्स चढाने में शीघ्रता न करें, सरकारी चिकित्सक के परामर्श से उपचार लें।
  •  जनता में दुष्प्रचार एवं भ्रान्ती न फैलायें।
  • डेंगू रोग की जांच जिला अस्पताल में सेंटिनल सर्विलांस लैब में निशुल्क की जाती है।

Share this story