आजमगढ़ में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, सीने में फंस गई है बुलेट

आजमगढ़ में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर; सीने में फंस गई है बुलेट

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

आजमगढ़ । जहानागंज थाना क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। गोली सुनील यादव (29) के सीने में लगी है। घायल को इलाज के लिए देर रात ही जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि गोली युवक के सीने में फंस गई है। ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।

घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच में पुलिस जुटी है।

( घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच में पुलिस जुटी है।)

पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
कोतवाली के इंस्पेक्टर श्रीश चौधरी ने बताया कि गोली लगने से घायल युवक जहानागंज थाना क्षेत्र के खोदादपुर गांव का रहने वाला है। वहीं युवक को गोली मारने के आरोपी अजीत कुमार और रोशन कुमार चिरैयाकोट मऊ जिले के रहने वाले हैं। प्रथम दृष्टया मामला पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले में देर रात तक पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी रही।

Share this story