कुशीनगर में राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

 कुशीनगर में राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

कुशीनगर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में गुरुवार को आयोजित समारोह में प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने तिरंगा फहराया। कबूतर और गुब्बारे उड़ाकर संविधान की भावना के अनुरूप शांति और एकजुटता के साथ विकास व खुशहाली की ओर अग्रसर रहने का संदेश दिया।

इस दौरान राज्यमंत्री ने संविधान व गणतंत्र की रक्षा की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल ने सराहनीय व बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और परेड कमांडरों को सम्मानित किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि भारत पूरी दुनिया में अपनी पहचान सदियों से बनाया हुआ है। यह पहचान अखंड रूप से बनी रहे, इसके लिए हम सभी नागरिकों को अपने कर्तव्य का पूर्णनिष्ठा के साथ पालन करते रहना होगा।

प्रथम परेड कमांडर सीओ कुंदन सिंह के नेतृत्व में निकली आकर्षक मार्च पास्ट परेड में पुलिस, अग्निशमन, महिला पुलिस, श्वान दल, डायल 112 समेत पुलिस के अलग-अलग विंग शामिल हुए। सेंट थ्रेसस, सेंट जेवियर्स, गीता पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अनेक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।

इस दौरान विधायक मोहन वर्मा,मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, एडीएम देवीलाल, एएसपी रितेश कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाही, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. आरोग्य गौतम समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
 

Share this story