मेरठ: हाईटेंशन लाइन का टावर गिरा, दो मजदूरों के मौत
Updated: Nov 16, 2022, 13:16 IST

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मेरठ। यूपी के मेरठ जनपद में मुंडाली के अजराड़ा गांव में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिर गया। इस हादसे में हसरत पुत्र शाहिद अली उम्र 25 वर्ष गोरीपुरा थाना रतूवा मालिया पश्चिम बंगाल तथा उसका साथी अजमल पुत्र अफजल हुसैन उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।