मैनपुरी : समाजवादी पार्टी से खाली कराए गए कार्यालय पर चला बुलडोजर

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मैनपुरी। देवी रोड स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) के शहर कार्यालय को खाली कराने के बाद गुरुवार शाम जिला पंचायत ने इस भवन पर बुलडोजर चला दिया। देखते ही देखते जिला पंचायत की देखरेख में पूरा भवन जमींदोज कर दिया गया। ये भवन और भूमि जिला पंचायत की है, जिसे बीते दिनों लीज निरस्त करने के बाद सपा से खाली करा लिया गया था। अब यहां कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी है।
जिला पंचायत की देवी रोड स्थित बोर्डिंग हाउस नार्मल स्कूल जमीन पर बने दो कक्षों का आवंटन समाजवादी पार्टी को कार्यालय के लिए किया गया था। इसे जिला पंचायत ने आपत्तियों की सुनवाई के बाद आठ सितंबर को निरस्त कर दिया था। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह ने नौ सितंबर को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को दो दिन में भवन खाली कराने का नोटिस दिया था। 12 सितंबर की शाम तक जब कार्यालय खाली नहीं हुआ तो अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह, एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली विक्रम सिंह ने पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में सपा नगर कार्यालय को खाली कराया।
सपा कार्यालय खाली कराने के बाद जिला पंचायत ने भवन को अपने कब्जे में लेकर आनन-फानन उसकी पुताई करा दी थी, जिसके बाद आज इस भवन पर बुलडोजर चला दिया गया।
ध्वस्त किया गया भवन
सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि देवी रोड स्थित समाजवादी पार्टी के शहर कार्यालय के लिए 99 साल का पट्टा आवंटन किया गया था। पार्टी द्वारा हर महीने तय किराया भी जमा किया जा रहा है।
अगस्त 2022 तक का किराया भी पार्टी द्वारा जमा कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में रिट दायर की गई है।
यह भी पढ़ें : पिता-पुत्र के राज में कानून की उड़ी धज्जियां , गुण्डा और अपराधियों की पार्टी है सपा : ब्रजेश पाठक