लखनऊ : मुख्यमंत्री ने 39000 आवासों के लाभार्थियों को दी घर की चाबी

लखनऊ : मुख्यमंत्री ने 39000 आवासों के लाभार्थियों को दी घर की चाबी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राम व‍िकास व‍िभाग के सीएम आवास योजना कार्यक्रम में ह‍िस्‍सा ल‍िया। सीएम कहा क‍ि आजादी के बाद पहली बार ब‍िना क‍िसी भेदभाव के समाज के प्रत्‍येक वर्ग को योजनाओं का लाभ म‍िला वो पीएम मोदी के कार्यकाल में सम्भव हो सका है।

 इसके बाद सीएम ने आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्मित होने वाले 34,500 आवासों के लाभार्थियों को प्रथम किस्त के आनलाइन हस्तांतरण व 39,000 आवासों के लाभार्थियों के चाबी वितरण की।  सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कि जो लोग जाति के नाम पर समाज को विभाजित करने का काम करते हैं। वास्तव में ऐसे लोग गरीबों के कितने हितेषी है।

इन लोगों को इन कारगुजार‍ियों से हम समझ सकते हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में साढ़े पांच वर्षों के अन्तराल ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 45 लाख गरीबों को स‍िर ढकने के ल‍िए एक एक आवास उपलब्‍ध कराया है। ज‍िसमें 27 लाख आवास ग्रामीण क्षेत्र में और शेष 17 लाख से अध‍िक लाभार्थियों को शहरी क्षेत्र में पीएम आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराए गए है।

Share this story