लखीमपुर-खीरी: संदिग्ध हालात में सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
लखीमपुर-खीरी। ईसानगर की खमरिया पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव समर्दाहरी में शनिवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में सड़क किनारे पड़ा मिला। ग्रामीण नवयुवक को किसी हिंसक जानवर का शिकार होना बता रहे थे।
लेकिन मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किसी भी हिंसक जानवर के आमद की पुष्टि नहीं की है। जबकि कुछ ग्रामीण हत्या की बात कह रहे है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खमरिया कस्बे के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी धीरज 25 वर्ष पुत्र मूलचंद का शव शनिवार को दोपहर समर्दाहरी गांव के बाहर रास्ते के किनारे रक्तरंजित हालात में पड़ा मिला। रक्तरंजित हालात में पड़े शव को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मृतक धीरज का सामने से चेहरा गायब था।जिससे ग्रामीणों ने अनुमानित किसी हिंसक जानवर के हमले की पुष्टि करके वन विभाग को सूचना दी।
हालांकि मौके पर पहुंचे रेंजर गजेंद्र सिंह ने किसी हिंसक जानवर के हमले की पुष्टि न करके पूरे इलाके में सनसनी कायम कर दी।जबकि खमरिया चौकी इंचार्ज शिवा दुबे ने बताया कि मृतक धीरज सुबह किसी काम बस घर से निकला था।
रास्ते मे किसी हिंसक जानवर का शिकार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा।