केशव बोले- अपने विधायक बचाएं अखिलेश:हमारे पास लंबी लिस्ट है, लेकिन हमें जरूरत नहीं

केशव बोले- अपने विधायक बचाएं अखिलेश:हमारे पास लंबी लिस्ट है, लेकिन हमें जरूरत नहीं; अगर लिया तो वह परिवार के साथ अकेले रह जाएंगे

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी । डिप्टी CM केशव मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ''अखिलेश अपने विधायक बचाएं। उनके विधायकों के बीजेपी में आने की हमारे पास लंबी लिस्ट है। लेकिन, हमें जरूरत नहीं है। उनके विधायक अगर ले लिया तो वह सैफई में परिवार के साथ अकेले रह जाएंगे।''

डिप्टी सीएम ने कहा, "अखिलेश सत्ता से चले गए हैं। इसलिए थोड़ा बेचैन हैं और तिलमिला रहे हैं। उनको लग रहा है कि न हम सत्ता में हम आ पा रहे हैं और न आ पाएंगे। उनके बयानों की लोग हंसी उड़ाते हैं। वह जानते नहीं हैं कि भाजपा के दो मजबूत पिलर हैं, चाहें केशव प्रसाद हों या ब्रजेश पाठक। इसलिए उन्हें ऐसे सपने आते हैं।

वाराणसी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया।

वाराणसी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया।

'OBC आरक्षण पर घड़ियाली आंसू बहा रहे अखिलेश'
डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के OBC आरक्षण पर दिए गए बयानों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, "पिछड़ा वर्ग आरक्षण के बगैर नगर निकाय का चुनाव नहीं होगा। सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है और बीजेपी ने भी। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट में अपील करने जा रहे हैं। यही वजह है कि अखिलेश घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। परिवार की भलाई के लिए पिछड़ों का भला करने की बात अखिलेश यादव करते हैं। वह दूसरों का भला नहीं, केवल अपने परिवार का भला करना चाहते हैंं।

केशव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ठंड में टी-शर्ट पहनने को लेकर भी चुटकी ली। कहा कि हम उनके ट्वीट पर कई युवाओं के कमेंट्स देखते हैं। उसमें लिखा होता है, ''राहुल गांधी अपनी यात्रा में युवाओं से कहते हैं कि तुम हमें प्रधानमंत्री बना दो, तो मैं तुम्हें यह बताऊंगा कि ठंड केवल टीशर्ट पर कैसे गुजारें।''

केशव ने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया।

केशव ने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया।

कल से जनता चौपाल की शुरुआत
कल वाराणसी से जनता चौपाल की शुरुआत होने जा रही है। शुक्रवार को वाराणसी के 2500 गांवों में एक साथ जन चौपाल लगाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। उन्होंने ट्वीट कर जनता चौपाल की जानकारी दी।

डिप्टी CM ने ट्वीट कर कहा, ''पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बाबा श्री काशी विश्वनाथ की नगरी से देश-प्रदेश की सबसे बड़ी जनता चौपाल की शुरुआत होने जा रही है। हर शुक्रवार 2500 गांवों में जनता चौपाल लगेगी।'' इस जनता चौपाल को एक टैग लाइन भी दिया गया है - ''जनता चौपाल-गांव की समस्या और गांव में समाधान''

सर्किट हाउस में रात में रुकेंगे
डिप्टी CM ने रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर गए। वहां पर उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कई योजनाओं के परिक्रमा निधि और सामुदायिक निवेश निधि के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वह रात में सर्किट हाउस में रुकेंगे।

पुरा-तात्विक स्थल बभनियांव में लाइब्रेरी का उद्घाटन
केशव प्रसाद शुक्रवार यानी कल को काशी के नए पुरा-तात्विक स्थल बभनियांव गांव में बनी एक लाइब्रेरी को देखने जाएंगे। वहीं, सेवापुरी के गांवों में दीदी कैफे का लोकार्पण करेंगे। यहां पर बेहतर सोशल वर्क कर रहीं 10 महिलाओं को सर्टिफिकेट भी देंगे। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्कूल , अमृत सरोवर का अवलोकन करेंगे। चिरई गांव में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा कर वह शाम 4 बजे तक वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 'आज OBC और कल दलितों का छीनेंगे अधिकार', निकाय चुनाव पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज

Share this story