कानपुर : रॉटविलर ने कारोबारी के बेटे को काटा:पैर समेत शरीर का मांस निकाला; मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत

कानपुर : रॉटविलर ने कारोबारी के बेटे को काटा:पैर समेत शरीर का मांस निकाला; मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत
कुत्ते के काटने के बाद से बच्चा दहशत में हैं। उन्होंने शुक्रवार को नगर निगम और नजीराबाद थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। अफसरों ने आश्वासन दिया है कि कुत्ते को नगर निगम की टीम जब्त करने की कार्रवाई करेगी, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी कुछ नहीं हुआ।

Newspoint24/ newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

कानपुर । पॉश इलाके लाजपत नगर में प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते रॉटविलर ने 14 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। उसके पैर में तीन जगह काटने के साथ ही शरीर में कई जगह नोच डाला। परिवार और मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह छुड़ाया। पीड़ित परिवार ने कुत्ता मालिक के खिलाफ नगर निगम और थाने में शिकायत की है।

अफसर बोले- कुत्ते को करेंगे जब्त

लाजपत नगर में रहने वाले कारोबारी मोहित सेठ ने बताया कि 6 अक्टूबर को उनका बेटा स्कूल जाने के लिए सुबह घर से निकला था। इतने में ही पड़ोसी दीपक टंडन के घर में पले रॉटविलर ने बच्चे पर हमला कर दिया।

बच्चे सार्थक के पैर में कुत्ते के काटने के बाद बंधी हुई पट्‌टी।

बच्चे सार्थक के पैर में कुत्ते के काटने के बाद बंधी हुई पट्‌टी।

गिराकर पैर में तीन जगह काटकर मांस निकाल लिया। इतना ही नहीं शरीर में और कई नोच लिया। मोहित सेठ और वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्ते से बच्चे को छुड़ाया और पास के एक निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया।

कुत्ते के काटने के बाद से बच्चा दहशत में हैं। उन्होंने शुक्रवार को नगर निगम और नजीराबाद थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। अफसरों ने आश्वासन दिया है कि कुत्ते को नगर निगम की टीम जब्त करने की कार्रवाई करेगी, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी कुछ नहीं हुआ।

पीड़ित ने कार्रवाई के लिए नजीराबाद थाना और नगर निगम में दिया है प्रार्थना पत्र।

पीड़ित ने कार्रवाई के लिए नजीराबाद थाना और नगर निगम में दिया है प्रार्थना पत्र।

कई लोगों को काट चुका खूंखार रॉटविलर

मोहित सेठ ने बताया कि दीपक टंडन के कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं है। इतना खूंखार है कि उसका ट्रेनर भी कुत्ते को नहीं संभाल पाता है। इसके चलते वह बच्चे को ही नहीं मोहल्ले के अन्य दो लोगों को भी काट चुका है।

इसके बाद भी नगर निगम और पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इतना ही नहीं कुत्ता मालिक दीपक टंडन ने भी अपनी तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया।

यह भी पढ़ें : कानपुर हादसा: 26 मौतों का जिम्मेदार राजू निषाद हुआ गिरफ्तार, मां और बेटी के अंतिम संस्कार से भी बनाई थी दूरी

Share this story