कानपुर: अब बदमाशों की रडार पर बसपा नेता पिंटू का भाई, बोला- हत्या करने आए थे घर, मुकदमा दर्ज

कानपुर: अब बदमाशों की रडार पर बसपा नेता पिंटू का भाई, बोला- हत्या करने आए थे घर, मुकदमा दर्ज

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

कानपुर। शहर में बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड के बाद अब बदमाशों की रडार पर उसका भाई धर्मेंद्र आ गया है। आरोप है कि दो दिन पहले बसपा नेता के भाई को मारने के इरादे से कुछ बदमाश उसके घर तक पहुंच गए।

हालांकि, धर्मेंद्र ने समझदारी का परिचय दिया और वह मौके से हट गए। धर्मेंद्र ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस बदमाशों के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

पिंटू सेंगर की जाजमऊ में हुई थी हत्या

बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या 20 जून 2020 को जाजमऊ जेके कालोनी में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में पप्पू स्मार्ट, वीरेंद्र पाल, मनोज गुप्ता, सऊद अख्तर, महफूज अख्तर सहित 15 को आरोपित बनाकर जेल भेजा था। इस मामले में पिंटू सेंगर के भाई धमेंद्र सिंह सेंगर की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।

बाइक से पिस्टल लगा पहुंचे बदमाश

धमेंद्र से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर वह घर के बाहर अपनी कार साफ कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटर साइकिल से दो लोग वहां पहुंचे। दोनों के कमर में पिस्टल लगी हुई थीं।

उन्होंने उनसे उनके बारे में ही पूछा। इससे साफ था कि उन दोनों को उनके बारे में जानकारी नहीं थी। इस दौरान उन लोगों ने धमकाया भी। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि इसी दौरान पप्पू स्मार्ट का बेटा जैन कालिया और हर्षित यादव वहां आए। यह देखकर वह घर के अंदर चले गए।

पुलिस एक को पकड़कर कर रही पूछताछ

बदमाशों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है। चकेरी इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। धमेंद्र सिंह की ओर से तहरीर मिली है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई होगी।

Share this story