मेरठ में 20 जनवरी को इन्वेस्टर्स समिट, जिलाधिकारी ने लिया जायजा

मेरठ में 20 जनवरी को इन्वेस्टर्स समिट, जिलाधिकारी ने लिया जायजा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

मेरठ़। मेरठ में शुक्रवार को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। होटल ब्रावरा गोल्ड रिसॉर्ट में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जायजा लिया।

प्रदेश की योगी सरकार द्वारा उप्र की तस्वीर बदलने के प्रयास रंग ला रहे हैं। लखनऊ की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले 20 जनवरी को मेरठ में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस इन्वेस्टर्स समिट के जरिए मेरठ जनपद में 10 हजार करोड़ रुपए निवेश कराने की योजना बनाई गई है।

शुक्रवार को एनएच-58 बाईपास स्थित होटल ब्रावरा गोल्ड रिजॉर्ट में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और उनकी शंकाओं का समाधान किया जाएगा। विभिन्न उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे।

जिलाधिकारी दीपक मीणा और मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने गुरुवार को इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया। मेरठ में पांच हजार करोड़ रुपए के एमएसएमई उद्योगों में निवेश के प्रस्ताव भी शामिल है। समिट के दौर ‘इन्वेस्ट इन मेरठ’ अभियान शुरू किया जाएगा।
 

Share this story