बरेली जंक्शन पर कंट्रोल रूम से एक युवक के मालगाड़ी पर लटककर सफर करने की मिली सूचना, ट्रेन को सीबीगंज में भी नहीं रोका गया
Sun, 15 May 2022

Newspoint24/ newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ
बरेली। बरेली जंक्शन पर कंट्रोल रूम से एक युवक के मालगाड़ी पर लटककर सफर करने की सूचना मिली। जिसके बाद ट्रेन को जंक्शन रोकने के लिए कहा गया। लेकिन बरेली कैंट स्टेशन से किसी युवक को देखे जाने की सूचना नहीं मिली।
मगर ट्रेन को जब बरेली जंक्शन से रनथ्रू गुजारा गया तो युवक ब्रेकवान से 13 वें डिब्बे को पकड़कर लटके हुए था। इसके बाद जंक्शन से कंट्रोल को मैसेज दिया गया। लेकिन ट्रेन सीबीगंज में भी नहीं रोकी गई।