कोविड के नये वैरिएंट को देखते हुए वाराणसी में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, कॉल कर ले सकते हैं कोरोना संबंधी जानकारी; टेली मेडिसिन के लिए डॉक्टर्स की टीम गठित
 

वाराणसी में कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर सक्रिय:कॉल कर ले सकते हैं कोरोना संबंधी जानकारी; टेली मेडिसिन के लिए डॉक्टर्स की टीम गठित

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी । कोविड के नये वैरिएंट को देखते हुए वाराणसी में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसके तहत कोविड कमांड सेंटर को पुनः सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही, सांध्यकालीन टेली मेडिसिन सेवा के लिए डॉक्टर्स की टीम भी गठित कर दी गई है।

कोई भी कॉल कर ले सकता है मदद

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि चीन समेत अन्य कई देशों में कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसके तहत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर काशी एकीकृत कोविड कमांड सेंटर को पुनः सक्रिय कर दिया गया है।

कोविड से संबंधित जानकारियों के संदर्भ में अस्पतालों के नंबर पर कॉल कर आमजन संपर्क कर सकते हैं।

कोविड से संबंधित जानकारियों के संदर्भ में अस्पतालों के नंबर पर कॉल कर आमजन संपर्क कर सकते हैं।

यहां के टेलीफोन नंबर 0542-2720005 पर कोविड संबंधी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय (एसएसपीजी) के मोबाइल नंबर - 7460850285, पं. दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मोबाइल नंबर - 9790417847, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर के मोबाइल नंबर - 9628171629 और आईएमएस, बीएचयू के फोन नंबर- 0542-2368029 पर भी कोविड संबंधित जानकारियों के संदर्भ में संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : औरैया में फर्जी बैंक खोलकर की करोड़ों की ठगी, कर्मचारी की सैलरी न आने पर हुआ खुलासा, सेटअप देख पुलिस हुई दंग

टेली मेडिसिन के लिए रोजाना शाम 4 बजे रात 8 बजे तक डॉक्टरों के मोबाइल नंबर पर आमजन कॉल कर सकते हैं।

टेली मेडिसिन के लिए रोजाना शाम 4 बजे रात 8 बजे तक डॉक्टरों के मोबाइल नंबर पर आमजन कॉल कर सकते हैं।

टेली मेडिसिन के लिए डॉक्टरों की सूची जारी

सीएमओ ने बताया कि इसके अलावा शाम चार बजे से रात आठ बजे तक टेली मेडिसिन सेवा के लिए भी चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है। कोविड के लक्षण नजर आने पर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति डॉक्टरों के नंबरों पर कॉल कर सलाह ले सकता है। इससे घर बैठे फोन के माध्यम से परामर्श और इलाज की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

  • डॉ. शिवम शेखर, यूपीएचसी चौकाघाट - 9140114887
  • डॉ. एके पाठक, यूपीएचसी पांडेयपुर - 9415386669
  • डॉ. आकाश गुप्ता, यूपीएचसी सदर बाजार - 8887512605
  • डॉ. प्रेम शंकर पांडेय, यूपीएचसी लल्लापुरा - 9839554297
  • डॉ. राहुल झुनझुनवाला, यूपीएचसी अर्दली बाजार - 8005345181
  • डॉ. रिषभ शुक्ला, यूपीएचसी बजरडीहा - 8382005555
  • डॉ. रोहित सिंह, यूपीएचसी बेनिया - 9568248436
  • डॉ. सचिन लाल, यूपीएचसी जैतपुरा - 9651806854
  • डॉ. शाश्वत सिंह, यूपीएचसी अशफाक नगर - 9557869471
  • डॉ. शिवांसु पांडेय, यूपीएचसी कैंटोनमेंट - 9198128097
  • डॉ. शोमेंद्र सिंह, यूपीएचसी मदनपुरा - 8299183462
  • डॉ. अरून शंकर पांडेय, यूपीएचसी आनंदमयी हॉस्पिटल - 9415225759
  • डॉ. शुभम प्रकाश, यूपीएचसी माधोपुर - 9305368227

Share this story