लखनऊ में कूड़ा उठाये जाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली : अमिताभ ठाकुर

Illegal recovery in the name of picking up garbage in Lucknow: Amitabh Thakur

Newspoint24/ newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

  •  कूड़ा प्रबंधन करने वाली संस्था ईको ग्रीन के खिलाफ कार्यवाही की मांग

लखनऊ । अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वरिष्ठ अफसरों को एक पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा कि लखनऊ में नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाये जाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।

उन्होंने इस सम्बन्ध में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे अपने इलाके में कूड़ा उठाने वाला सोनू से पूछ रहे हैं कि वह महीने में लेने वाले दो सौ रुपये की रसीद क्यों नहीं दे रहा है। इस पर सोनू ने कहा कि इसके लिए कोई रसीद नहीं मिलती है, उलटे उन्हें ईको ग्रीन फर्म को कुल कमाई का 25 प्रतिशत देना पड़ता है।


अमिताभ ने कहा कि नगर निगम पहले ही कूड़ा प्रबंधन के लिए शुल्क लेता है, इसके बाद भी नगर निगम तथा ईको ग्रीन की मिलीभगत से यह अवैध वसूली हो रही है। अतः उन्होंने इसे तत्काल रोके जाने, ईको ग्रीन का ठेका निरस्त कर उससे वसूली करने तथा जिम्मेदार नगर निगम कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें :'इस्लाम खतरे में हैं, मौला को तुम्हारी जरूरत है' कहकर बरगलाए जा रहे थे युवा, पूछताछ में कई और राज आए सामने

Share this story