वाराणसी में डाफी पुल से रामनगर तक के इलाके में चलने वाले अवैध बस स्टैंड आगामी 31 दिसंबर तक बंद होंगे 

वाराणसी में डाफी पुल से रामनगर तक के इलाके में चलने वाले अवैध बस स्टैंड आगामी 31 दिसंबर तक बंद होंगे
वाराणसी में डाफी पुल से रामनगर तक के इलाके में चलने वाले अवैध बस स्टैंड आगामी 31 दिसंबर तक हर हाल में बंद करा दिए जाएंगे। इसके लिए RTO, पुलिस, प्रशासन और नगर निगम का संयुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। नगर निगम द्वारा बस स्टैंड के लिए जगह निर्धारित की जा रही है। ताकि भविष्य में वाराणसी में अवैध बस अड्‌डे ना संचालित होने पाएं।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 
वाराणसी। वाराणसी में डाफी पुल से रामनगर तक के इलाके में चलने वाले अवैध बस स्टैंड आगामी 31 दिसंबर तक हर हाल में बंद करा दिए जाएंगे। इसके लिए RTO, पुलिस, प्रशासन और नगर निगम का संयुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। नगर निगम द्वारा बस स्टैंड के लिए जगह निर्धारित की जा रही है। ताकि भविष्य में वाराणसी में अवैध बस अड्‌डे ना संचालित होने पाएं। यह जानकारी रविवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी ने दी।

लगातार की जा रही है कार्रवाई

एआरटीओ (प्रशासन) ने बताया कि अवैध बस अड्‌डों से चलने वाली बसों के खिलाफ बीते अप्रैल महीने से कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक 54 बसों को पकड़ा गया है। 95 बसों का चालान करते हुए 5 लाख 67 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अभियान की कार्रवाई के दौरान अवैध बस स्टैंड संचालक चंद्रभान सिंह द्वारा गतिरोध पैदा किए जाने पर उसके खिलाफ विभाग द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है।

अंतर विभागीय स्तर पर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित बस स्टैंड को पूर्व में हटाया गया है। कुछ अवैध बस स्टैंड के पुनः स्थापित हो जाने पर उन्हें हटाया जा रहा है। इन अवैध बस स्टैंड को पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर आगामी 31 दिसंबर तक पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। 
 

यह भी पढ़ें : बागपत: 50 घंटे बाद भी मासूम को ढूंढने में नाकाम रही पुलिस, CCTV और डाग स्क्वॉड को भी नहीं मिला सुराग

Share this story