फिल्म पठान के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

 फिल्म पठान के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

वाराणसी। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर हिन्दूवादी संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है। रविवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सिगरा स्थित आईपी मॉल के सामने फिल्म के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

अभिनेता शाहरूख खान के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फिल्म में हिंदू धर्म और उससे जुड़े हुए प्रतीकों का अपमान किया गया है।

कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की जानकारी पर वहां पुलिस अफसर भी पहुंच गये। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान फिल्म देखने जा रहे लोगों को रोकने की कोशिश की तो पुलिस अफसरों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया।

इस पर कार्यकर्ताओं से हल्की नोकझोंक भी हुई।

मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम किसी व्यक्ति का विरोध नहीं कर रहे। फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य हैं। इसके जरिए हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और संस्कृति को खराब करने की कोशिश की गई है।

Share this story