हरदोई : गन्ने के खेत में मिला नवजात, डाक्टरों ने बच्चे को चाइल्ड लाइन सेंटर भेजा

हरदोई : गन्ने के खेत में मिला नवजात, डाक्टरों ने बच्चे को चाइल्ड लाइन सेंटर भेजा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

हरदोई। गन्ने के खेत में इस तपती गर्मी में ज़मीन पर नंगे बदन पड़े नवजात बच्चे की आवाज़ सुनते ही लोग हक्का-बक्का रह गए। बच्चे को पहले सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे चाइल्ड लाइन सेंटर भेजा गया है।

मामला गुरुवार की सुबह का है। टड़ियावां थाने के जगरौली गांव निवासी सुरेश चंद्र पाण्डेय का गांव के पश्चिम गन्ने का खेत है। सुबह-सवेरे कुछ लोग शौच के लिए उधर से निकले।

गन्ने के खेत से आने वाली किलकारी सुनते ही उनके पांव जहां थे, वहीं पर ठिठक गए। खेत में देखा गया तो एक नवजात बच्चा नंगे बदन ज़मीन पर पड़ा था। ऊपर से तपती धूप उसे बेहाल कर रही थी।

इसका पता होते ही गांव के मुखिया श्रवण पाण्डेय भी वहीं पहुंचे। उन्होंने इस बारे में पुलिस को खबर दी। आनन-फानन में वहां पहुंची पुलिस ने उस नवजात बच्चे को वहां से उठा कर सीधे सीएचसी पहुंचाया।

जहां के डाक्टरों ने उसे हरदोई मेडिकल कालेज के चाइल्ड लाइन सेंटर भेज दिया है। पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

Share this story