81वें जन्मदिन पर पीलीभीत पहुंची राज्यपाल, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
Nov 21, 2022, 19:31 IST

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तय कार्यक्रम के तहत 81वें जन्मदिन पर सोमवार दोपहर बाद पीलीभीत पहुंच गई। उनके आगमन की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गईं थी।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर समेत कई भाजपाई पुलिस लाइन पहुंच चुके थे।
कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसपी भी स्वागत को तैयार थे। पुलिस लाइन से लेकर कचहरी तक सुबह से ही सख्त सुरक्षा इंतजाम कर दिए गए थे। जैसे ही राज्यपाल का चौपर पुलिस लाइन पहुंचा मुस्तैदी और बढ़ा दी गई।
अफसरों और भाजपाइयों ने उन्हें पुष्प भेंट कर स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वह चूका के लिए काफिले के साथ रवाना हो गई।