विस्तारा एयरलाइंस के विमान यूके-622 की वाराणसी के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

अधिकारियों ने बताया कि विमान यूके-622 सायं 4:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरा था।
टेक ऑफ करने के थोड़ी ही देर बाद विमान में पक्षी टकराने की जानकारी मिली।
उसके बाद पायलट ने तत्काल ATC से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी।
4:40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार की शाम मुंबई जा रहे विस्तारा एयरलाइंस के विमान यूके-622 से आसमान में पक्षी टकरा गया। पक्षी टकराने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और उसके तत्काल बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
अधिकारियों ने बताया कि विमान यूके-622 सायं 4:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरा था। टेक ऑफ करने के थोड़ी ही देर बाद विमान में पक्षी टकराने की जानकारी मिली। उसके बाद पायलट ने तत्काल ATC से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। 4:40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
सभी यात्री सुरक्षित हैं, की जा रही है जांच
वाराणसी एयरपोर्ट की निदेशक आर्यमा सान्याल ने बताया कि पक्षी टकराने की सूचना मिलने के बाद मुंबई जा रहे विस्तारा एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान और उसमें सवार यात्री सुरक्षित हैं।
इंजीनियरों की टीम द्वारा विमान की जांच की जा रही है। रनवे और एप्रन पर भी जांच की गई, लेकिन फिलहाल किसी पक्षी का अवशेष नहीं मिला है। संभावना है कि आसमान में ही पक्षी टकराया होगा। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः UP BEd Result 2022: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट