माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को वेटिंग से राहत मिलेगी :नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त बोगियां

Devotees going to visit Mata Vaishno Devi will get relief from waiting: Additional bogies will be installed in trains going to Vaishno Devi during Navratri
रेलवे प्रशासन के मुताबिक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वैष्णो देवी की तरफ जाने वाली वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 26 सितम्बर से 10 नवम्बर तक एसी थर्ड और स्लीपर क्लास की एक-एक अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी। जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 27 सितम्बर से 11 नवम्बर तक एसी थर्ड और स्लीपर क्लास की एक-एक अतिरिक्त बोगी लगायी जाएगी।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
  
लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नवरात्रि में लखनऊ होकर माता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। इससे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को वेटिंग से राहत मिलेगी। इस बार नवरात्रि 26 सितम्बर से पांच अक्टूबर तक है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वैष्णो देवी की तरफ जाने वाली वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 26 सितम्बर से 10 नवम्बर तक एसी थर्ड और स्लीपर क्लास की एक-एक अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी। जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 27 सितम्बर से 11 नवम्बर तक एसी थर्ड और स्लीपर क्लास की एक-एक अतिरिक्त बोगी लगायी जाएगी।

इसी तरह नवरात्रि के बाद नवम्बर में भी कई ट्रेनों में वेटिंग हो गई है। इसे देखते हुए रेलवे श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस में 03 से 10 नवम्बर तक और गाजीपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में 04 से 11 नवम्बर तक स्लीपर क्लास की दो अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। इसके अलावा श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी पूजा स्पेशल ट्रेन में 30 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक और वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन में 01 से 15 नवम्बर तक दो अतिरिक्त स्लीपर बोगियां लगाई जाएंगी।

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि उपरोक्त ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इससे नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। इन दिनों लखनऊ होकर माता वैष्णो देवी की तरफ जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की स्लीपर और एसी क्लास में लम्बी वेटिंग चल रही है।

यह भी पढ़ें : शारदीय नवरात्र के अवसर पर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनें रुकेगी

 

Share this story