युवक की हत्याकर झाड़ियों में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

# ब्रेकिंग न्यूज इन हिंदी #Breaking News# बिग ब्रेकिंग न्यूज इन हिंदी # ब्रेकिंग न्यूज # न्यूज इन हिंदी # लेटेस्ट हिंदी न्यूज # हिंदी न्यूज लाइव # इंडिया न्यूज # उत्तर प्रदेश न्यूज # हिंदी न्यूज अपडेट्स # लेटेस्ट हिंदीन्यूज#Newspoint24.com#      युवक#राजधानी के बिजनौरा थानाक्षेत्र#बिजनौरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत#बिजनौरा थानाक्षेत्र

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

लखनऊ। राजधानी के बिजनौरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत गढ़ी मवैया गांव में एक युवक की हत्या कर झाड़ियों में शव फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को सड़क किनारे गड्ढे से बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया है।

बता दें कि पुलिस ने मृतक की शिनाख्त पीजीआई थानाक्षेत्र के कल्ली पश्चिम निवासी अतुल रावत के रुप में की। इस दौरान पुलिस को मृतक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले।

जिसके देखकर परिजनों हत्या का आशंका जताते हुए बिजनौर कोतवाली में तहरीर दी। परिजनों का कहना है कि हत्यारोपियों ने अतुल की हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया है।

जब पुलिस ने हत्या को हादसा बताने की कोशिश तो परिजन भड़क गए। इस सम्बन्ध में बिजनौर पुलिस का कहना है कि मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन शक किसी नहीं जताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जाएगी।

Share this story