शिशु शिक्षा निकेतन राठ रोड में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
महोबा। महोबा जिला मुख्यालय के शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज राठ रोड में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल दिवस का कार्यक्रम वंदना सभा में मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के विषय में बताया। विद्यालय के कार्यालय प्रमुख बृजेश कुमार यादव ने पण्डित जवाहरलाल नेहरू की अनेक घटनाओं को विस्तृत से बताते हुए भैया बहनों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जानकारी दी ।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी नीतू प्रसाद कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर विद्यालय के भैया बहन समस्त आचार्य गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।