मेरठ में बदमाशों से भिड़ी बहादुर छात्रा, कुंडल लूटकर भाग रहे थे, कॉलर पकड़कर बाइक से खींचकर सड़क पर घसीटा; पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए

मेरठ में बदमाशों से भिड़ी बहादुर छात्रा, कुंडल लूटकर भाग रहे थे, कॉलर पकड़कर बाइक से खींचकर सड़क पर घसीटा; पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए
घटना लालकुर्ती थाना क्षेत्र के मैदा मोहल्ले की है। यहां वरुण अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को मोदी नगर की रहने पाली वरुण की मां संतोष देवी (80) अपनी पोती रिया के साथ बाजार जा रही थीं। तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने दादी के कान से कुंडल खींच लिए।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 
मेरठ। मेरठ के  लालकुर्ती थाना क्षेत्र के मैदा मोहल्ले में एक छात्रा बदमाशों से भिड़ गई। बाइक से आए दो बदमाश छात्रा की दादी के कान का कुंडल लूटकर भाग रहे थे। बदमाशों को छात्रा रिया ने बाइक से खींचकर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद वह दोनों बदमाशों से भिड़ गई। हालांकि वे कुंडल लेकर भागने में कामयाब रहे।

हालांकि घटना के 6 घंटे के अंदर ही पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाश पकड़े गए। दोनों के पैर में गोली लगी है।

दादी-पोती चिल्लाती रहीं, मदद के लिए कोई नहीं आया 

घटना लालकुर्ती थाना क्षेत्र के मैदा मोहल्ले की है। यहां वरुण अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को मोदी नगर की रहने पाली वरुण की मां संतोष देवी (80) अपनी पोती रिया के साथ बाजार जा रही थीं। तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने दादी के कान से कुंडल खींच लिए।

इसके बाद पोती रिया ने फुर्ती दिखाते हुए बदमाशों को बाइक से घसीटकर नीचे गिरा दिया। दोनों बदमाश बाइक समेत सड़क पर गिर गए। दादी-पोती बदमाशों से भिड़ती रहीं, लेकिन मोहल्ले में मदद के लिए कोई घर से बाहर नहीं आया। ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।

बूचरी रोड पर बदमाशों और पुलिस का हुआ आमना-सामना
घटना शनिवार शाम 4:55 बजे की है। 6 बजे तक रिया का बदमाशों से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 6 घंटे में ही दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। देर रात करीब 12 बजे लालकुर्ती पुलिस का बदमाशों के साथ बूचरी रोड पर आमना-सामना हुआ। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग की और भागने लगे। क्रॉस फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश सचिन और शिवम सोनी घायल हो गए।

दोनों बदमाशों को पैर में लगी गोली
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सीओ कैंट रुपाली राय समेत तमाम फोर्स मौके पर पहुंची। SP सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि कुंडल लूटने वाले दोनों बदमाशों की पहचान सचिन और शिवम सोनी के रूप में हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

कान का एक कुंडल छीनकर भागे बदमाश
छात्रा रिया अग्रवाल ने बताया- शनिवार शाम 5 बजे दादी के साथ मोदी नगर से घर लौट रही थी। रास्ते में दो बाइक सवार पीछे से आए। एक बाइक पर बैठा था। दूसरा मेरे पास आया और कान का एक कुंडल छीनकर भागने लगा। इस दौरान मेरी हाथापाई हुई। जिसके बाद एक कान का कुंडल लेकर बदमाश भाग गए।

 

यह भी पढ़ें : कोर्ट के आदेश के बाद UP में धूमधड़ाके वाली बैंड बाजा बारात पर लगी रोक, अनुमति के लिए करना होगा ये काम

Share this story