भदोही: पुलिस ने नहीं सुनी गुहार तो महिला ने निकाली अनोखी तरकीब, ग्रामीणों समेत अफसरों के भी फूल गए हाथ-पांव

df

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस गांव निवासी एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक दबंग व्यक्ति द्वारा उसकी भूमिधरी जमीन पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है।

इसके साथ ही उसने आरोपी लगाते हुए कहा कि अपना दल के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह पटेल के दबाव में आकर तहसील प्रशासन मामले पर सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं महिला को पानी की टंकी पर चढ़ा देख आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस महिला को नीचे उतरे के लिए बोलती रही, लेकिन वह अपनी बात कर अड़ी रही। महिला ने बताया कि उसने इस संबंध में कई बार शिकायत की। लेकिन किसी भी स्तर से मामले पर सुनवाई नहीं की जा रही है।

महिला का कहना है कि सुनवाई न होने पर उसने मजबूरी में ऐसा कदम उठाया है। बता दें कि पिपरिस रमेश्वरपुर के रहने वाले आरके बिंद गंगापुर नहर के पास मेडिकल चलाते हैं। वहीं उनकी पत्नी सुनीता देवी कॉस्टमेटिक की दुकान चलाती हैं।

आरोप है कि गांव निवासी रमेश चन्द्र पटेल ने मेडिकल की दुकान के सामने न सिर्फ पक्का निर्माण करा रहे हैं। बल्कि उसकी भूमिधरी जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं।

दबंगों द्वारा किया जा रहा जमीन पर कब्जा

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिसके बाद वह गांव के पानी टंकी पर चढ़ गई। सुनीता का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह नीचे नहीं उतरेंगी।

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह नायाब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय से शिकायत करने गईं तो उन्हें धमका कर भगा दिया गया। वहीं मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंचे सीओ अजय कुमार चौहान महिला को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी महिला नीचे आने के लिए तैयार नहीं है।

Share this story