भदोही : पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबियों पर शिकंजा कसा , बेटे-बहू और समधी के नाम से स्थित 6.6260 हेक्टेयर भूमि को जब्त करने का निर्देश 

The next hearing of former MLA Vijay Mishra will be held on June 22 in the gang rape case of the singer.
शुक्रवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र में उसके बेटे-बहू और समधी के नाम से स्थित 6.6260 हेक्टेयर भूमि को जब्त करने का निर्देश दिया है। आरोप है कि उक्त जमीन को पूर्व विधायक ने अपराध से अर्जित धन से निर्धारित मूल्य के काफी कम दामों में लिया था। उक्त जमीन की कीमत 10 करोड़ 92 लाख 71 हजार रुपये है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

भदोही। समाजवादी पार्टी और निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। जिले की पुलिस अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन से अर्जित संपति को कुर्क करने का कार्य कर रही है। शुक्रवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र में उसके बेटे-बहू और समधी के नाम से स्थित 6.6260 हेक्टेयर भूमि को जब्त करने का निर्देश दिया है। आरोप है कि उक्त जमीन को पूर्व विधायक ने अपराध से अर्जित धन से निर्धारित मूल्य के काफी कम दामों में लिया था। उक्त जमीन की कीमत 10 करोड़ 92 लाख 71 हजार रुपये है।

 
केंद्रीय कारागार आगरा में सजा काट रहे पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ हत्या, लूट, अपरहण, बलात्कार, मारपीट, संपति हड़पने और जालसाजी सहित अन्य मामलों में कुल 83 मुकदमें दर्ज हैं। पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके कुनबे पर पुलिस-प्रशासन की सख्ती बरकरार है। शुक्रवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पूर्व विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा व बहू रूपा मिश्रा तथा अपने सगे समधी रमेश चंद्र मिश्रा के नाम से मीरजापुर के लालगंज तसहील स्थित आराजी मौजा भूसी पथरहा में  गाटा संख्या 83ग क्षेत्रफल 6.6260 हेक्टेयर (26 बीघा 04 विस्वा लगभग) जमीन को जब्त करने का आदेश दिया।

 

आरोप है कि पूर्व विधायक ने इस जमीन को आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से अपने परिजनों/रिश्तेदारों के नाम से वास्तविक मूल्य से कम मूल्य पर अपने प्रभाव का प्रयोग कर रजिस्ट्री कराई गयी थी। इस जमीन की कीमत 10 करोड़ 92 लाख 71 हजार बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी ने मीरजापुर के लालगंज तहसील के भूसी पथरहा में पूर्व विधायक के बेटे-बहू और समधी के नाम से खरीदी गई लगभग 6.6260 हेक्टेयर भूमि को जब्त करने का निर्देश दिया है। जल्द ही उक्त जमीन को कुर्क किया जायेगा।

 

यह भी पढ़ें : डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल भगवान श्रीराम को लेकर दिया विवादित बयान जानें क्या बोले पूर्व मंत्री

Share this story