भदोही : कांग्रेस 26 जनवरी से चलाएगी "हाथ से हाथ जोड़ो" अभियान

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
भदोही। कांग्रेस आम लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए आगामी 26 जनवरी से 26 मार्च तक "हाथ से हाथ जोड़ो" अभियान चलाएगी। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन इस संबंध में पार्टी जनों के साथ बैठक कर अभियान की रणनीति पर विचार किया।
कांग्रेस पार्टी जनपद भदोही में भी प्रत्येक घरों में कांग्रेसजनों को दस्तक देगी। राहुल गांधी के 3700 किमी की पदयात्रा के पश्चात उनके अनुभव व संदेश को घर-घर तक पहुंचाएगी। कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी गांव के सभी घरों में पहुंचकर यह संदेश देगी। युवा कांग्रेस नेता वसीम अंसारी ने कहा कि देश में असहिष्णुता, बेरोजगारी, मंहगाई, आर्थिक असमानता, सामाजिक असमानता के खिलाफ राहुल गांधी कन्याकुमारी से चलकर कश्मीर तक पदयात्रा कर रहे हैं ताकि इस देश की मूल संस्कृति, गंगा-जमुनी तहजीब कायम रहे और लोग आपस में प्रेम शांति व भाईचारे के साथ रहें।
कांग्रेस के लोग संदेश को आगामी 26 जनवरी से घर-घर तक ले जाएंगे और लोगों को भाजपा के विघटनकारी राजनीति का पर्दाफाश करेंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नाजिम अली, सेवादल जिला अध्यक्ष संदीप दुबे, राजेश्वर दुबे, जिला दुबे, सुरेश गौतम, हरिश्चंद्र, त्रिलोकीनाथ बिंद, राजेश पाल, रमाशंकर बिन्द इत्यादि रहे।