बरेली: नेता का भांजा शराब खपाते गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Note: How to upload invoices in the form  MULTIPLE INVOICE RAISE WITH SAME AMOUNT AND MONTH WILL LEAD TO ACCOUNT BLOCKING PERMANENTLY.  VENDOR REGISTRATION IS COMPULSORY FOR PAYMENT PROFESSING. FOR MORE DETAILS VISIT HERE  DO NOT UPLOAD PREVIOUS MONTH OR COMBINED MONTH INVOICES USING THIS FORM IF ALREADY PROCESSED.  ANY COMBINED MONTH INVOICE WILL BE REJECTED AUTOMATICALLY  IF ANY AMOUNT IS ALREADY PROCESSED, PLEASE DO NOT UPLOAD INVOICES MULTIPLE TIMES.   -- Thanks and Regards, Pushkar Sharma Finance Associate C1E, M360, Colombia Times Internet

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

बरेली। शहर के जाने माने नेता का भांजा शराब खपाते पकड़ा गया है। पुलिस को लंबे समय से आए दिन सूचना मिल रही थी। एसओजी व बारादरी पुलिस की टीम ने छापा मारा तो अंकित उर्फ पप्पू राठौर व अमित राठौर निवासी चावल मंडी जोगी नवादा को सात पेटी क्वार्टर देसी शराब सोल्जर ब्रांड के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बारादरी पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा लिख लिया है। बारादरी पुलिस व एसओजी की टीम 15 अगस्त को लेकर पहले से अलर्ट थी।

15 अगस्त पर शराब की दुकानें बंद थी। स्थानिय नेता शराब खपा रहे थे। एसओजी व बारादरी पुलिस की टीम ने छापा मारा तो अंकित उर्फ पप्पू राठौर व अमित राठौर निवासी चावल मंडी जोगी नवादा को सात पेटी क्वार्टर देसी शराब सोल्जर ब्रांड के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों सगे भाई हैं। दोनों के घर से शराब की पेटियां बरामद की गई हैं।

शराब की दुकान बंद होने के बाद भी दोनों शराब कहां से लाए? किसके इशारे पर शराब की खपाई जा रही थी। इन सब बिंदुओं पर बारादरी पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि इनमें से किसी के पास या परिचित पर शराब बिक्री का लाइसेंस तो नहीं है। आबकारी विभाग की इसमें मदद ली जा रही है।

Share this story