बाराबंकी: कच्ची दीवार गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

बाराबंकी: कच्ची दीवार गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

बाराबंकी। जिले में दो थाना क्षेत्रों में हुई कच्ची दीवार गिरने की दो घटनाओं में बुआ-भतीजे व एक अधेड़ महिला समेत कुल तीन की दर्दनाक मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पहला मामला तहसील रामसनेहीघाट अंतर्गत हुआ। जहां आज सुबह 10 बजे पूरे शिव बक्श मजरे धारूपुर गांव निवासी जगदंबा इतनी रामदुलारी उम्र 57 साल अपने घर के दरवाजे के पास बैठी अपने 2 वर्षीय नाती अंकित पुत्र संतोष को गोद में खिला रही थी।

इसी बीच दरवाजे वाली दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे दीवाल पर रखा छप्पर भी नीचे गिर गया। जिसके नीचे दबकर जगदंबा की मौत हो गई। जबकि उनके 2 वर्षीय नाती को भी गंभीर चोटें आई। छप्पर के नीचे बांधी हुई भैंस भी चोटिल हो गई।

वहीं एक दूसरे मामले में थाना घुंघटेर के पिपरिहा मजरे घुंघटेर गांव निवासी प्रवेश सपरिवार बीती रात घर के बाहर फर्जी नीचे सो रहा था। बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते सोमवार की भोर घर की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे के नीचे आकर प्रवेश के 4 वर्षीय पुत्र विशांत व 19 वर्षीय बहन चांदनी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जबकि हादसे में देश और उसकी पत्नी को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। जिन्हें परिजन पास के सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने बुआ और भतीजे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Share this story