बहराइच: अटारी बॉर्डर पर राजेश मलिक और हुस्न तबस्सुम का हुआ सम्मान

बहराइच: अटारी बॉर्डर पर राजेश मलिक और हुस्न तबस्सुम का हुआ सम्मान

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव पर 27 वे भारत-पाकिस्तान मैत्री सम्मेलन का आयोजन, हिंद – पाक दोस्ती मंच द्वारा अटारी बार्डर पर किया गया। जिसमें विभिन्न प्रांतों से लेखक, कलाकार सम्मिलित हुए। उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि लेखक एंव अवधी फिल्म अभिनेता राजेश मलिक एवं डॉ. तबस्सुम नेहा ने किया।

भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित अटारी बार्डर पर आयोजित मैत्री सम्मेलन में प्रदेश से जिले के दो कवियों को आमंत्रित किया गया था। भारत पाकिस्तान मैत्री सम्मेलन में पाक दोस्ती मंच द्वारा दोनों कवियों को सम्मानित किया गया।

इसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नाटशाला अमृतसर में किया गया। कार्यक्रमों में सेमिनार सूफी गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वाघा बॉर्डर पर मोमबत्तियां जलाकर दोनों देशों के मैत्री संबंधों के कायम रखने की कामना की गई। पहले सत्र का कार्यक्रम हिंद – पाक संबंधों पर सेमिनार संपन्न हुआ।

इसमें शहीदे आजम भगत सिंह के भांजे प्रोफ़ेसर जगमोहन सिंह, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धारीवाल पूर्व मंत्री श्री मणिशंकर अय्यर, किसान नेता डॉ दर्शन पाल, वरिष्ठ लेखक सामाजिक कार्यकर्ता आबिद सुरती।

सभी ने अपना- अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के अंत में हिंद-पाक दोस्ती मंच के अध्यक्ष रमेश यादव ने सभी आए लेखक कलाकारों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मालूम हो कि हुस्न तबस्सुम की अब तक 15 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

लेखक एवं फिल्म अभिनेता राजेश मलिक ने अब तक 12 फिल्में और दो वेब सीरीज तथा कई नाटकों में अभिनय किया। हाल ही में कलर्स टीवी चैनल पर “स्पाइस बहू” में राजेश मलिक रैफरी के किरदार में नजर आए।

जल्द ही राजेश मलिक की 2 वेब सीरीज की शूटिंग शुरू होने वाली है। अब तक उनकी तीन किताबें मार्केट में आ चुकी है। शेष दो प्रेस में है। सम्मान मिलने से कवियों के साथ जिले के लोगों में हर्ष है।

Share this story