बहराइच: अहमद सेवा संस्थान ने सामाजिक मुद्दों के प्रति किया जागरूक, सचिव अब्दुल कादिर ने कही यह बात

बहराइच: अहमद सेवा संस्थान ने सामाजिक मुद्दों के प्रति किया जागरूक, सचिव अब्दुल कादिर ने कही यह बात

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

बहराइच। हमारे समाज के सभी बच्चों को स्वस्थ, सुखी और संपन्न जीवन जीने का अधिकार है। बच्चों को विशेष देखभाल और समर्थन की आवश्यकता है।भारत में लगभग 11 मिलियन बच्चे सड़कों पर रहते हैं।

ये बच्चे समाज के हाशिये पर पले-बढ़े हैं और हर तरह के शोषण शारीरिक, यौन और भावनात्मक के शिकार होते हैं। यह बच्चे बाल मजदूर के रूप में काम करते हैं जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य से वंचित रह जाते हैं। उपरोक्त बाते अहमद सेवा संस्थान के सचिव अब्दुल कादिर ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा।

विकास खंड तेजवापुर के मिर्जापुर गाँव में अहमद सेवा संस्थान के द्वारा संचालित नई जिन्दगी कार्यक्रम के तहत समुदाय के महिलाओं को जागरूक किया गया। नई जिंदगी कार्यक्रम हाशिए पर रहने वाले ग्रामीण बच्चों के जीवन स्तर में सुधार के लिए जमीनी स्तर पर एक कार्यक्रम शुरू किया गया है।

इसका उद्देश्य कुपोषण मुक्त समाज की प्राप्ति सुनिश्चित करना है जागरूकता और संवेदीकरण के माध्यम से चिन्हित क्षेत्रों में रुके हुए विकास और आनंदमय बचपन, वयस्कों की प्रेम देखभाल, सुरक्षा और पर्यवेक्षण से वंचित बच्चों के अभिभावक को करना है।

bahraich

बहराइच: अहमद सेवा संस्थान ने सामाजिक मुद्दों के प्रति किया जागरूक, सचिव अब्दुल कादिर ने कही यह बात

बैठक में अब्दुल कादिर ने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि अगर आपका बच्चा कुपोषित होगा तो बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास पूर्ण रूप से नहीं होगा जिससे बच्चा शरीर के साथ साथ पढाई में भी कमजोर होगा । इस बैठक में मिर्जापुर के समूह की महिलाएं, ग्राम प्रधान,समूह सखी विमला ,रेनू गीता, गणेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this story