बदायूं: हाइवे पर हुए अलग-अलग हादसे, सात कांवड़िए घायल

बदायूं: हाइवे पर हुए अलग-अलग हादसे, सात कांवड़िए घायल

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

बदायूं। कोतवाली क्षेत्र के कछला में माँ भागीरथी गंगा घाट पर जल भरने आये सात कांवड़िए अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में घायल हो गये। एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सावन मास के तीसरे सोमवार को जनपद बरेली के गणेश नगर निवासी राजेश (46) पुत्र सोहनलाल, छत्रपाल (50) पुत्र डल्लूराम व थाना आंवला के ग्राम शादी नगर निवासी धीरेंद्र (20) पुत्र रामवीर अलग – अलग बाइकों से थाना उझानी क्षेत्र के माँ भागीरथी कछला गंगा घाट से जल भरकर वापस अपने घर जा रहे थे तभी वह जैसे ही थाना क्षेत्र के पटपरागंज के समीप पहुंचे तभी बाइकें आपस में टकरा गई जिससे जल लेकर लौट रहे धीरेंद्र, छत्रपाल, राजेश गंभीर रूप से घायल हो गये।

वहीं बीती रात दो बजे के समीप जनपद बरेली के रामकिशन (33) पुत्र लालाराम व विपिन (24 ) पुत्र सौरभ बाइक द्वारा कछला माँ भागीरथी गंगा घाट से जल भरकर लौट रहे थे तभी अचानक बाइक फिसल गई जिससे बाइक पर सवार रामकिशन व विपिन घायल हो गये।

जबकि जनपद बरेली के सुभाष नगर निवासी अनिल कुमार शर्मा (70) पुत्र द्वारका प्रसाद व 40 वर्षीय राजाराम बाइक द्वारा कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर जल भरने जा रहे थे।

तभी बदायूं – कछला मार्ग पर बाइक फिसलने से दोनों बाइक सवार घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Share this story