निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने किया मंथन, यूपी प्रभारी और संगठन महामंत्री हुए शामिल

BJP brainstormed about civic elections, UP in-charge and organization general minister joined

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

लखनऊ। यूपी में आगामी निकाय चुनाव और सेवा पखवाड़ा को लेकर भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने आज पार्टी मुख्यालय पर मंथन किया। इस मंथन बैठक की अध्यक्षता यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने की। बैठक में यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह और संगठन महामंत्री धर्मपाल के साथ प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल हुए।

बैठक में आगामी निकाय चुनाव और सेवा पखवाड़े की तैयारियों पर मंथन हुआ। भाजपा यूपी के नगर निकाय चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करना चाहती है। लिहाजा इसके लिए नई रणनीति तैयार हुई। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी को प्रदेश में लगातार मिल रही सफलता का प्रमुख कारण पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित होकर काम कर रही है।

बैठक के दौरान पीएम के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा हुई। आगामी नगर निकाय के चुनावों और विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के चुनावों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई।

 
 यह भी पढ़ें :  आज पूरी दुनिया नए भारत की शक्ति को स्वीकार कर रही है : सीएम योगी

Share this story