बी फार्मा छात्र मौत केस: दोस्तों ने डरकर सड़क पर फेंक दी संगम की लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुले कई राज

sdf

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ  

कानपुर। बी फार्मा के छात्र संगम यादव की मौत के मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। अभी तक इस मामले की जांच में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अब तक की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो संगम की मौत हत्या नहीं बल्कि हादसे के वजह से हुई थी।

वह दोस्तों के साथ नए साल से पहले पार्टी कर रहा था। वहां सभी ने शराब पी रखी थी और इसी बीच संगम छत पर गिर गया। छत के किनारे होकर वह मकान के पीछे उल्टियां करने लगा और इसी बीच वह नीचे गिर गया। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब पीने की हुई पुष्टि 

इस मामले में दोस्तों ने खुद के फंसने के डर से उसके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि कन्नौज के छिबरामऊ निवासी संगम यादव माधवपुरम गूबा गार्डन में अपने मकान में रहता है।

उसके पिता झांसी और भाई महोबा पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। वहीं संगम रामा मेडिकल कॉलेज से बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। उसका शव रविवार को बिठूर इलाके में सड़क के किनारे पड़ हुआ पाया गया था।

परिजनों ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया था। इसी के साथ 8 दोस्तों को हिरासत में लेकर मामले की पड़ताल की गई थी।

जांच पड़ताल में पता लगा कि संगम स्वंय ही बिठूर निवासी अभिषेक पांडेय के घर पर पहुंचा था। यहां कुल 9 लोग मौजूद थे। सभी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पी और जमकर पार्टी की। इसी बीच यह हादसा सामने आया। 

हाथ, पैर की हड्डी और पसलियां टूटी, सिर में क्लॉटिंग से हुई मौत 

पुलिस ने इस मामले में संगम से उन सभी दोस्तों को हिरासत में लिया जो उस रात पार्टी में शामिल थे। एसीपी कल्याणपुर के द्वारा जानकारी दी गई कि सभी से अलग-अलग पूछताछ की गई। सभी ने एक जैसे ही बयान दिए।

सभी ने एक जैसा घटनाक्रम बताया। किसी के बयान से फिलहाल कोई संदिग्धता नहीं लगी है। मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया था। टीम ने सभी चीजों को सील कर दिया है और पड़ताल जारी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संगम के हाथ, पैर और पसलियां टूटी होने की बात सामने आई है। वहीं सिर में क्लॉटिंग की बात भी सामने आई है। मौत का कारण सिर में आई अंदरूनी चोट को बताया गया है। माना जा रहा है कि ऊंचाई से गिरने के चलते ही संगम को बाकी चोट आईं। 

Share this story