आजमगढ़ की प्रतिभा राजनीतिक संकीर्णताओं के कारण विभाजनकारी ताकतों का शिकार हो गई : सीएम योगी

Azamgarh's talent fell victim to divisive forces due to political narrow-mindedness: CM Yogi

सीएम योगी ने कहा कि 'आजमगढ़ की प्रतिभा राजनीतिक संकीर्णताओं के कारण विभाजनकारी ताकतों का शिकार हो गई और जनपद के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था।

मगर यहां चुनावों में पराजय के बावजूद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हालात बदल दिए हैं।'
 

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आजमगढ़ में 143 करोड़ रुपये की 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि 'आजमगढ़ की प्रतिभा राजनीतिक संकीर्णताओं के कारण विभाजनकारी ताकतों का शिकार हो गई और जनपद के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। मगर यहां चुनावों में पराजय के बावजूद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हालात बदल दिए हैं।'

सीएम योगी ने कहा याद करिए पांच वर्ष पहले जब आजमगढ़ का नौजवान ...
"याद करिए पांच वर्ष पहले जब आजमगढ़ का नौजवान अपने जिले से बाहर जाता था तो उसे अपनी पहचान छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ता था क्योंकि अगर वह बोलता था कि मैं आजमगढ़ से आया हूं तो आजमगढ़ के नाम पर उसे होटल में कमरा नहीं मिलता था और कोई अपने मोहल्ले में किराए पर भी नहीं रहने देता था। लेकिन इस धारणा को बदलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया है।"

मुख्यमंत्री ने कहा 'आप सबने हाल ही में संपन्न हुए आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को विजयी बनाकर देश की सर्वोच्च पंचायत में भेजा है। इससे आजमगढ़ के बारे में लोगों की अच्छी धारणा बनी है और इससे उत्तर प्रदेश का मान भी बढ़ा है।'

सीएम ने कहा, "हमने पिछले 5 साल के दौरान 5 लाख नौकरियां दीं। आज नौजवानों को योग्यता अनुसार नौकरी दी जा रही है, कोई भेदभाव नही हो रहा है।" उन्होंने कहा कि 'आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे ने आजमगढ़ के विकास को एक नई गति प्रदान की है। अब यहां से लखनऊ का सफर मात्र 2 घंटे का है. मात्र 07 घंटे में दिल्ली पहुंच सकते हैं।'

सीएम ने किसी का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए कहा 'वर्षों से यह मांग थी कि आजमगढ़ में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए। पहले बहुत सारे लोग आजमगढ़ आए लेकिन विश्वविद्यालय भी डबल इंजन की सरकार ने ही आजमगढ़ को दिया। अब आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा

  • "उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार 2017 में बनी तो हम लोगों ने प्रदेश के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम तैयार किए।"
  • "आजमगढ़ में भले ही हमारा विधायक ना रहा हो, लोकसभा चुनाव में भी आजमगढ़ और लालगंज सीट हम हारे थे लेकिन हमने आजमगढ़ के विकास को रुकने नहीं दिया।"
  • "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में आजमगढ़ में आकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया था इस एक्सप्रेस वे ने आजमगढ़ के विकास को. एक नई गति दे दी है।"

Share this story