अयोध्या: बिना ट्रेनिंग फीडिंग कार्य को लेकर शिक्षकों ने शिक्षा निदेशक को दिया ज्ञापन

अयोध्या: बिना ट्रेनिंग फीडिंग कार्य को लेकर शिक्षकों ने शिक्षा निदेशक को दिया ज्ञापन

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

अयोध्या। बिना प्रशिक्षण के ही यू डायस फीडिंग कार्य कराये जाने को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सहायक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह की अध्यक्षता में दिया गया।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि यूडायस फीडिंग का कार्य तीव्र गति चल रहा है। यह कार्य शिक्षकों से ही कराया जा रहा है। प्रदेश स्तर से हो रही समीक्षा में अयोध्या यूडायस फीडिंग में लगातार डायस में पिछड़ी स्थिति में है। उन्होंने बताया कि बिना प्रशिक्षण के फीडिंग का कार्य समझ से परे है, जबकि शासन ने विधिवत प्रशिक्षण के निर्देश दिए थे।

इसका बजट भी 200 रुपये प्रति स्कूल जारी किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मास्टर ट्रेनर के लिए प्रशिक्षण भी करा दिया। संघ का आरोप है खंड शिक्षाअधिकारी प्रशिक्षण में रुचि नहीं ले रहे हैं, जिससे यूडायस फीडिंग में त्रुटियों की भरमार है।

शिक्षकों को त्रुटि सुधार के नाम पर संशोधन के लिए ब्लाक व जिले तक भागदौड़ करनी पड़ रही है। संघ ने ढंग से प्रशिक्षण करा फीडिंग कार्य कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर प्रेम वर्मा, दंगल सिंह, विकास सिंह, भास्कर यादव, अवधेश यादव रंजीत यादव, अलोकेश वर्मा, अशोक यादव, अजय वर्मा, दुर्गेश यादव, जयहिंद प्रताप सिंह, प्रदीप मौर्य, सुरेश मौर्य, डॉ. मंनुजेश यादव, जिलाजीत वर्मा आदि रहे।

Share this story