अयोध्या: 25 जुलाई को पांच पाठ्यक्रमों की होगी परीक्षा, 4631 परीक्षार्थी होंगे शामिल

अयोध्या: 25 जुलाई को पांच पाठ्यक्रमों की होगी परीक्षा, 4631 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय द्वारा संचालित पांच पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 25 जुलाई को होगी। इन परीक्षाओं में करीब 4631 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा को लेकर शनिवार को कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में केन्द्राध्यक्षों व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई।

प्रो. सिंह ने बताया विश्वविद्यालय परिसर में 25 जुलाई को दो पालियों में बीफार्मा, डीफार्मा, एमएड, एलएलएम व एलएलबी त्रि-वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: 9 से 12 बजे तक चार केन्द्रों पर होगी।

दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे 5 बजे तक होगी। सभी केंद्रों पर केन्द्राध्यक्षों के साथ 13 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई। अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र व एक आईडी पहचान के उपस्थित होना होगा।

Share this story