अयोध्या: जिले के 38 परिषदीय विद्यालयों को मंडल स्तरीय अधिकारी लेंगे, मंडलायुक्त ने जारी किया आदेश

अयोध्या: जिले के 38 परिषदीय विद्यालयों को मंडल स्तरीय अधिकारी लेंगे, मंडलायुक्त ने जारी किया आदेश

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

अयोध्या। जिले के 38 परिषदीय विद्यालयों को मंडल स्तरीय अधिकारियों को गोद दिया गया है। इन मंडल स्तरीय अफसरों पर इन स्कूलों को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें पठन-पाठन से लेकर स्कूलों के लिए संचालित योजनाएं शामिल हैं।

इन अफसरों को नियमित रूप से अपने गोद लिए स्कूलों के निरीक्षण और पर्यवेक्षण की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने आदेश जारी कर दिया है।

मवई के प्राथमिक विद्यालय जैनाबाद को नगर आयुक्त, संभागीय खाद्य नियंत्रक प्राथमिक विद्यालय पठान, संयुक्त शिक्षा निदेशक को पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर गोद दिया गया है।

तारुन के पूर्व माध्यमिक विद्यालय निधियावां को संयुक्त कृषि निदेशक, प्राथमिक विद्यालय गयासपुर संयुक्त आयुक्त, प्राथमिक विद्यालय भटपुरवा उप निदेशक समाज कल्याण संभालेंगे।

रुदौली के प्राथमिक विद्यालय कोलवा को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, बेटौली उप निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण देखेंगे। सोहावल के प्राथमिक विद्यालय बाबा का पुरवा उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी, कोटे का पुरवा उप निदेशक मत्स्य, मीरपुर उप निदेशक पंचायत के हवाले किया गया है।

हैरिंग्टनगंज के प्राथमिक विद्यालय निमड़ी को उप निदेशक उधान, केवहटिया को अपर निदेशक पशुपालन और पूरे जेहली को उप निदेशक अर्थ एवं संख्या देखेंगे। मसौधा के साखूपारा को उप श्रमायुक्त, सोफियापारा उपायुक्त खाद्य, कादीपुर विद्यालय को अपर वाणिज्य कर को गोद दिया गया है।

वहीं पूराबाजार के द्वारिकापुर उप आबकारी आयुक्त, नरियावां उप महानिरीक्षण निबंधक, पटखौली सम्भागीय परिवहन अधिकारी देखेंगे।

बीकापुर के हुलासी दूबे को उप गन्ना आयुक्त, रुपीपुर उप निदेशक सूचना, बिठ्ठलपुर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को दिया गया है। वहीं हरिपुरवा मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, राजेपुर चकिया मुख्य अभियंता पावर कापोर्रेशन के जिम्मे है।

भरथा का पुरवा मुख्य अभियंता नलकूप, टिकरा अधीक्षण अभियंता एकादशम मंडल को सौंपा गया है। मिल्कीपुर के निचकुहरी को अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, कम्पोजिट स्कूल डोभिपारा अधीक्षण अभियंता नलकूप, गौरा प्राथमिक विद्यालय अधीक्षण अभियंता जल निगम के जिम्मे है।

पूरे तलई विद्यालय की कमान अधिशाशी अभियंता भूगर्भ को

सोहावल के पूरे रामदीन को अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, सारंगपुर जिला मनोरंजन कर अधिकारी, तारुन के गोठौरा को मंडलीय अभियंता यूपी एग्रो, अमानीगंज के पूरे तलई को अधिशासी अभियन्ता भूगर्भ, पूरा के रामपुर सरधा सहायक आयुक्त खाद्य, कादीपुर क्षेत्रीय खनन अधिकारी और तारुन के करौदीं को मुख्य परियोजना प्रबंधक सेतु निगम को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी: दो बाइकों में हुई टक्कर के बाद ट्रक से कुचलकर पांच लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में सनसनी

Share this story