अयोध्या: दो राजस्व गांवों में 307 किसानों में 125 पाए गए अपात्र

अयोध्या: दो राजस्व गांवों में 307 किसानों में 125 पाए गए अपात्र

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ]

पूराबाजार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चल रहे सत्यापन में शनिवार को ब्लाक क्षेत्र के दो राजस्व गांवों में सूची में शामिल कुल 307 किसानों में से 125 अपात्र पाए गए हैं। जिनका नाम सत्यापन के बाद सूची से हटा दिया गया है।

विकासखंड पूराबाजार के ग्राम पंचायत सराय चैमल के पंचायत भवन पर दो राजस्व गांव सराय चैमल और लक्ष्मीदासपुर के किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सूची का सत्यापन का प्रकाशन किया गया। सराय चैमल के लेखपाल अजय सिंह ने बताया कि 172 लोगों का नाम सूची में है।

जिसमे 96 लोगों को ही पात्र पाया गया, चार मृतक पाए गए हैं। वहीं लक्ष्मीदासपुर के लेखपाल रमेश सिंह ने बताया कि सूची में कुल 135 नाम था जिसमें सत्यापन के बाद 84 को सही पाया गया, तीन मृतक है। सत्यापन के दौरान ग्राम विकास अधिकारी कोमल मिश्रा, पंचायत सहायक सुदृष्टि पांडे समेत ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Share this story