अमरोहा : डीएम ने कांवड़ियों से बातचीत कर जाना उनका हालचाल
Sat, 23 Jul 2022

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
अमरोहा। डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षक किया। इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की आवागमन में दिक्कत ना हो, इसके दृष्टिगत मार्ग में चल रहे कांवड़ियों से मिलकर उनका हालचाल जाना। रास्ते मे किसी तरह की कोई अव्यवस्था तो नहीं इसको लेकर डीएम ने निरीक्षण किया।
उन्होंने कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि जो रूट निर्धारित किया गया उस मार्ग पर ही चले। ट्रैफिक के नियमों का ध्यान दें। बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं।
अपने आगे पीछे ध्यान अवश्य दें। जगह-जगह पर ट्रैफिक के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उनके बताए हुए निर्देशों के अनुसार ही यात्रा करें।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर भंडारा स्वामियों से भी मुलाकात कर कावड़ियों की बेहतर सेवा देने का अनुरोध किया।