आगरा: त्यौहार पर हॉस्पिटल रहेंगे अलर्ट, इमरजेंसी सेवाओं के लिए डॉक्टर तैनात

आगरा: त्यौहार पर हॉस्पिटल रहेंगे अलर्ट, इमरजेंसी सेवाओं के लिए डॉक्टर तैनात

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी, त्वचा, सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग गोवर्धन पूजा तक अलर्ट मोड पर रहेंगे। आतिशबाजी के दौरान हादसे का शिकार होने पर यहां 24 घंटे इलाज का प्रबंध किया गया है। इमरजेंसी में भी डॉक्टर बढ़ाए गए हैं।

गौरतलब है कि इन दिनों आतिशबाजी के दौरान जलने, आंख में चोट लगने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। इसके लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में विशेष प्रबंध किए गए हैं। एमजी रोड स्थित इमरजेंसी के बर्न वार्ड में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी।

यहां पांच बेड हैं। इन पर मरीजों को भर्ती करके प्राथमिक इलाज किया जाएगा। इसके बाद उन्हें सर्जरी भवन की बर्न यूनिट में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

इसी भवन में सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग हैं। मरीजों को जरूरत के मुताबिक संबंधित विभागों में भेजने का इंतजाम किया गया है। इमरजेंसी में ही चेस्ट फिजीशियन की तैनाती रहेगी।

पटाखों के धुएं से सांस फूलने, दौरा पड़ने की स्थिति में यहां फौरी उपचार मिलेगा। इसके बाद संबंधित विभाग में भेज दिया जाएगा। बाल रोग, त्वचा और चर्म के साथ नेत्र रोग विभाग को भी अलर्ट किया गया है।

Share this story