यूपी में 8 IPS अफसरों का ट्रांसफर

यूपी में 8 IPS अफसरों का ट्रांसफर

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

लखनऊ। यूपी पुलिस में ट्रेनिंग कर रहे 8 IPS अफसरों को नई तैनाती दी गई है। 57 ASP को भी नई तैनाती दी गई है। ASP अफसरों के ट्रांसफर लोक सभा चुनाव को देखते हुए तीन साल से ज्यादा तैनाती के क्रम में तबादला किया गया है।

 

2019, 2020 बैच के IPS बने एडिशनल एसपी बने हैं। अभिनव त्यागी बने एडिशनल एसपी कुशीनगर, आदित्य बंसल बने एडिशनल एसपी मुजफ्फरनगर ग्रामीण, चिराग जैन बने एडिशनल एसपी ग्रामीण आजमगढ़, विक्रम दहिया बने एडिशनल एसपी पीलीभीत, अनुकृति शर्मा बनी एडिशनल एसपी संभल, अभिजीत कुमार बने एडिशनल एसपी फतेहपुर, मानुष पारीक बने एडिशनल एसपी अंबेडकर नगर, मनोज कुमार रावत बने एडिशनल एसपी गोंडा।

इसके अलावा 18 एडिशनल एसपी के तबादले में श्याम देव बने एडिशनल एसपी बरेली, प्रवीण सिंह चौहान बने एडिशनल एसपी ट्रैफिक गोरखपुर, दिनेश कुमार सिंह द्वितीय बने एडिशनल एसपी एसटीएफ लखनऊ। कृष्णकांत सरोज बने एडीसीपी वाराणसी सुधीर जायसवाल बने एडिशनल एसपी क्राइम गोरखपुर, अनिल कुमार प्रथम बने एडिशनल एसपी मैनपुरी में तैनाती दी गई है।

शोएब इकबाल बने एडिशनल एसपी एंटी करप्शन लखनऊ, हरेंद्र प्रताप यादव बने उपसेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ, अनिल कुमार यादव प्रथम बने एडिशनल एसपी आपरेशन चंदौली, संजय कुमार चतुर्थ बने एडिशनल एसपी सिटी शाहजहांपुर, पवन गौतम बने एडिशनल एसपी खीरी, जोगेंद्र लाल बने एडीसीपी प्रयागराज, भीम कुमार गौतम बने एडिशनल एसपी देवरिया, प्रेमचंद बने एडिशनल एसपी उन्नाव, अनिल कुमार झा बने एडिशनल एसपी बलिया, दिनेश कुमार पुरी बने एडिशनल एसपी यूपी 112 मुख्यालय लखनऊ, निवेश कटियार का एडिशनल एसपी क्राइम गोरखपुर ट्रांसफर निरस्त किया गया, श्वेता श्रीवास्तव बनी एडिशनल एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात किया गया है।

Share this story