मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 234 जोड़ों ने लिए फेरी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
औरैया। ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 234 जोड़े एक दूसरे के हुए। जिसमें से छह जोड़ी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह करके एक दूसरे के जोड़े बने।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीराम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडे, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। जनपद के सभी विकास खण्डों से आए हुए जोड़ों के साथ उनके अभिभावकों ने भी वर वधू को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि समाज में फैली कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए भ्रूण परीक्षण एवं कन्या भ्रूण हत्या न कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जब एक कन्या जन्म लेती है तो दो परिवार आगे बढ़ते हैं इसी को साकार करने के लिए आज प्रदेश सरकार की तरफ से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना संचालित है। इसलिए हम सभी को समाज में फैली कुरीतियों से लड़ना होगा और कन्या भ्रूण हत्या पर शत-प्रतिशत लगाम लगानी होगी।
जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीराम मिश्रा ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब परिवार के बालिकाओं के विवाह के लिए जो कदम उठाया है बहुत ही सराहनीय है, जिससे प्रदेश में सामूहिक विवाह के अंतर्गत गरीब परिवार के लोग अपने बेटियों की शादी अच्छे ढंग से कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित जोड़े अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं उनको हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जो भी ऐसे पात्र जो इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने से रह गए हैं वह आगामी माह फरवरी में संपन्न होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवार की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठा लिया है और आप सभी से आशा है कि इस विवाहबंधन के जीवन को आगे भी खुशहाली पूर्वक निभाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ इंद्रा सिंह सहित संबंधित अधिकारी व गणमान्य नागरिक तथा वर वधू के अभिवावक आदि उपस्थित रहे।