मुख्यमंत्री के हाथों गोरखपुर रत्न से सम्मानित हुईं 10 विभूतियां

fds

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ  

गोरखपुर। तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव 2023 के समापन समारोह में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 विभूतियों को गोरखपुर रत्न से सम्मानित किया। पुरस्कार मिलते ही प्रतिभाओं की बांछें खिल गयीं।

सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में खेल के क्षेत्र में डेफ ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन टीम की खिलाड़ी आदित्य यादव, एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गोविंद साहनी, एशियन वॉलीबाल चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अतुल सिंह, टेनिस बाल क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमन राज, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल, विज्ञान के क्षेत्र में डॉ सीमा मिश्रा, उद्योग के क्षेत्र में चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल व महिला उद्यमी संगीता पांडेय, साहित्य के क्षेत्र में कवयित्री डॉ चारुशीला सिंह तथा कला के क्षेत्र में रंगकर्मी अशोक महर्षि को गोरखपुर रत्न सम्मान से नवाजा गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए भी बेहतर करने का प्रोत्साहन और प्रेरणा स्वरूप है।

Share this story