होली व शब ए बारात को लेकर रहेगी चौकसी,हुडदंग करने वाले तत्व पर प्रशासन की नजर

बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार द्वारा एक ओर इस मामले को लगातार विधानसभा में उठाया जा रहा है तो दूसरी ओर 16 फरवरी को बेगूसराय में समाधान यात्रा के दौरान समीक्षा बैठक में विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष इस मुद्दे को उठाया। जिसके बाद प्रशासनिक प्रक्रिया तेज हो गई है, डीएम के निर्देश पर भूमि का चयन किया जा रहा है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मोतिहारी। जिले में होली और शब-ए बारात पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।इसको लेकर सभी चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानो पर निगरानी बरती जा रही है।साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है।

जानकारी के अनुसार जिले के 528 स्थानो पर दंडाधिकारी के साथ लगभग 1500 से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के द्धारा जारी संयुक्त निर्देश में कहा गया है कि होलिका दहन सात मार्च को जबकि होली व शब-ए-बरात का पर्व 8 व 9 मार्च को मनाया जाएगा।

ऐसे में साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ आपसी भाईचारे को मजबूत बनाये रखने को लेकर विशेष चौकसी की जरूरत है। असमाजिक तत्व किसी प्रकार तनाव की स्थिति पैदा न करे इसको लेकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी बरतें। होली पर्व के दौरान किसी प्रकार की अराजकता,हुड़दंग व अश्लील गाने बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा गया है कि सोशल मीडिया की हर गतिविधियों पर जिला प्रशासन व पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

जिला मुख्यालय के साथ सभी अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है। जिसका नंबर- 06252-242418 है। जिसके प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी होगे।इसके अलावा जिले के सभी छह अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष के साथ विधि व्यवस्था का संधारण एसडीम व एसडीपीओ करेगे।वही सभी बीडीओ सीओ व थानाध्यक्ष को अलर्ट रहने को कहा गया है।वही अनुमंडल स्तर पर माॅनिटरिग के लिए जिले के अन्य अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मोतिहारी सदर में डीडीसी समीर सौरभ,सिकरहना में एडीएम पवन कुमार सिन्हा,चकिया में डीटीओ प्रमोद पकड़ीदयाल में एडीएम लोक शिकायत निवारण राजकिशोर लाल,रक्सौल में जिला भूअर्जन पदाधिकारी गणेश कुमार व अरेराज अनुमंडल में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा विधि व्यवस्था माॅनिटरिग करेगे।

Share this story