राज्यपाल से मिले दो विश्वविद्यालय के कुलपति
Tue, 21 Feb 2023

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
रांची । राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति ने राजभवन में मुलाकात की। राजभवन के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा और डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य की यह शिष्टाचार मुलाकात थी।