नवादा के मुख्य पार्षद ने दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराया कृत्रिम हाथ व पैर
 

नवादा के मुख्य पार्षद ने दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराया कृत्रिम हाथ व पैर

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नवादा। नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी तथा उनके पति पूर्व चेयरमैन संजय कुमार साहू के सौजन्य से भारत विकास परिषद के अंतर्गत भारत विकास विकलांग न्यास तथा संजय आनंद विकलांग अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में जिला के एक सौ से अधिक दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया. गुरुवार को इंदिरा गांधी चौक स्थित बच्चू साव मिल के पास आयोजित किए गए कार्यक्रम में पूर्व से जांच किए गए एक सौ से अधिक लोगों को कृत्रिम हाथ और पैर लगाए गए. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, सिविल सर्जन, नगर परिषद चेयरमैन पिंकी कुमारी, संस्थान के प्रदेश मंत्री निर्मल जैन, सागरमल एंड संस के व्यवसाई अमित अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण भदानी, महामंत्री अमित कुमार शर्मा, समाजसेवी संजय साव ने की।

कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इससे बढ़कर कोई और खुशी नहीं हो सकती. चेयरमैन पिंकी कुमारी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस काम को लेकर प्रयास किया जा रहा था. संस्थान के सहयोग से एक सौ से अधिक लोगों की जांच की गई तथा उनके साइज के अनुसार से कृत्रिम हाथ और पैर उपलब्ध कराए गए हैं. प्रदेश महामंत्री निर्मल जैन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह संस्थान वर्षों से इस काम को करती आ रही है अब तक 5000 से अधिक लोगों को पूरे राज्य में हमने मदद किया है।

चेहरे पर दिखी खुशी

सभी दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी. अपने नए पैर की पाकर शंभू विश्वकर्मा, सुधीर कुमार, आरती रानी जैसे कई लोग खुशी के मारे झूम रहे थे. वर्षों से अपंगता के साथ जीने के विवस लोगों को एक नई जीवन की राह इस कृत्रिम अंग के माध्यम से मिली।

पटना से आए चिकित्सकों के दल के द्वारा विशेष रूप से कृत्रिम अंग लगाने के बाद उन्हें इसे संचालित करने के लिए जानकारी भी दी गई. कार्यक्रम में आए सैकड़ों लोगों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन और अधिक होने चाहिए ताकि सभी दिव्यांग जनों को जीवन जीने के लिए एक सहारा मिल सके. कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Share this story