लालू परिवार के करीबी RJD नेता की संदिग्ध मौत:बेगूसराय में सड़क पर पड़े मिले, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल; इलाज के दौरान मौत

लालू परिवार के करीबी RJD नेता की संदिग्ध मौत
नगीना यादव मुफस्सिल थाना इलाके के मस्ती फतेहपुर गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही राजद के तमाम बड़े नेता सदर अस्पताल पहुंचे हैं। फिलहाल मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

बेगूसराय । लालू परिवार के करीबी RJD नेता और पूर्व मुखिया नगीना यादव (45) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। शुक्रवार रात को वो अपनी बाइक से बखरी गांव में इफ्तार पार्टी के लिए निकले थे। पुलिस को शुक्रवार रात डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी ढाला के पास वो पुलिस को बेहोशी की हालत में मिले।

पुलिस वाले उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार की दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। परिवार और RJD नेताओं ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

लालू प्रसाद के साथ नगीना यादव की फाइल फोटो।

(लालू प्रसाद के साथ नगीना यादव की फाइल फोटो।)

नगीना यादव मुफस्सिल थाना इलाके के मस्ती फतेहपुर गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही राजद के तमाम बड़े नेता सदर अस्पताल पहुंचे हैं। फिलहाल मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके।

सदर अस्पताल में जुटे परिजन और राजद नेता।

सदर अस्पताल में जुटे परिजन और राजद नेता।

सड़क हादसे में मौत, शरीर पर चोट के निशान नहीं

राजद नेताओं का कहना है कि सड़क हादसा होने की बात बताई गई है, लेकिन शरीर में कहीं भी चोट का कोई निशान नहीं दिख रहा है। बताया जा रहा है कि बखरी से वापस लौटने के दौरान देर रात आंधी और बारिश के समय नगीना यादव सड़क हादसे के शिकार हुए हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कि उनकी मौत कैसे हुई है।

नगीना यादव साल 2006 से 2011 के बीच मस्ती फतेहपुर पंचायत के मुखिया थे। वर्तमान में राजद के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

20 साल से RJD से जुड़े थे

नगीना यादव 20 साल से राजद से जुड़े हुए थे। नगीना यादव अभी पंचायती राज प्रकोष्ठ के राजद के प्रदेश महासचिव थे। बेगूसराय जिले में पार्टी के मजबूत नेता के रूप में इनकी छवि थी। राजद के वरीय नेता होने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके दोनों बेटों से उनका व्यक्तिगत संपर्क था।

बेगूसराय में भी राजद के अलावा वामदल के नेताओं में पकड़ और नजदीकी थी। सदर अस्पताल में राजद के जिला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष छात्र राजद के अध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं। पटना से स्थानीय कार्यकर्ताओं को लगातार फोन पर अपडेट लिया जा रहा है।

Share this story