गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
गुवाहाटी । राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए चलाये गए अभियान के तहत पुलिस ने गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित रेलवे स्टेशन पर तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से मादक पदार्थ भी जब्त किये हैं।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया है कि पल्टन बाजार रेलवे स्टेशन पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने कामरूप एक्सप्रेस से चार साबुनदानी में छुपाकर लाये गये 75 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान अजमत अली के तौर पर हुई है, जो बरपेटा के भालुकी सालमारा का निवासी है। वह नागालैंड से हेरोइन की तस्करी कर रहा था।
असम पुलिस को सूचना मिली कि कामरूप एक्सप्रेस से प्रतिबंधित पदार्थ लेकर अजमत यात्रा कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।