पूर्वी चंपारण जिले के सिसवा पूर्वी पंचायत को राष्ट्रीय फलक पर मिली पहचान

 पूर्वी चंपारण जिले के सिसवा पूर्वी पंचायत को राष्ट्रीय फलक पर मिली पहचान

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मोतिहारी ।जिले के सर्वाधिक पिछड़े व बाढ सुखाड़ की दंश झेल रहे बंजरिया प्रखंड का एक पंचायत सिसवा पूर्वी अपने बेहतरीन उपलब्धियो के कारण आज राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाने में सफल हुआ है। जिसे साकार करने में यहां की मुखिया तान्या प्रवीण ने अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन किया है।

उन्होंने शहर की भांति अपने पंचायत को भी स्वच्छ सुंदर व हरा भरा बनाने की दिशा में अच्छी पहल की है।जिस कारण सिसवा पूर्वी पंचायत की मुखिया तान्या प्रवीण को आगामी चार मार्च को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में जल शक्ति मंत्रालय द्धारा आयोजित एसएसएसएस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। जिले के एकमात्र सिसवा पूर्वी पंचायत को मिले इस आमंत्रण की सूचना के बाद न केवल इस पंचायत के नागरिक बल्कि पूरे प्रखंड और जिले के लोग गर्व की अनुभूति कर रहे है।

इस शानदार उपलब्धि पर प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन,उप प्रमुख पप्पू यादव,पूर्व प्रमुख ललन सहनी,प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौड़,अंचल अधिकारी मणि कुमार वर्मा,जदयू नेता सरफराज अहमद व समाजसेवी एयाज अहमद,मुखिया आदिल राणा,जिला पार्षद सुरेश यादव,तौसीफुर्र रहमान सहित प्रखंड व जिले के सभी मुखिया व जन प्रतिनिधियो ने उन्हे बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है,कि मुखिया तान्या प्रवीण को ओडीएफ प्लस के तहत बायो बेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए बीते 19 नवंबर 2022 को पटना पुराना सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में विभाग के निदेशक व 2 अक्तूबर को मोतिहारी में डीएम शीर्षत कपिल अशोक भी सम्मानित कर चुके हैं।

इसके साथ ही बीते 15 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान इस पंचायत में पहुंचकर इनके द्धारा किये गये कार्यो का जायजा लेकर सराहना कर चुके है।वही अब केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपद्री मूर्मू के हाथो सम्मान प्राप्त कर अपने पंचायत,प्रखंड व जिले को राष्ट्रीय फलक पहचान दिलायेगी।

Share this story